Categories
How to? Technology What is?

3 बातें जिस पर गूगल सर्च करता है काम

जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमें कई सारे रिजल्ट्स लिंक्स सेकंडो में देता है लेकिन क्या आपको पता है की इन रिजल्ट के पीछे SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ऍल्गोरिथम /   Algorithm काम करता है! आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि-

  1. गूगल किसी वेबपेज को कैसे खोजता है ? (Google Searching)
  2. किसी वेबपेज को गूगल कैसे क्रॉल करता है ? (Google Crawling)
  3. और उस पेज को किस तरह दिखाता है ? (Google Indexing)

गूगल सर्च कैसे काम करता है

इसके लिए यहाँ मैं आपको कुछ प्रमुख बातें बताऊंगा जो आपको जान लेनी चाहिए! जब भी आप किसी कीवर्ड / keyword को गूगल के सर्च बार में डालकर सर्च करते हैं तो गूगल पर आने वाले पेज (अर्थात दी गई जानकारी) कई स्रोतों से आते हैं इसमें शामिल स्रोत हैं :

  • वेब पेज किसी उपयोगकर्ता की ओर से सबमिट की गई सामग्री (जैसे गूगल माय बिजनेस / Google My Business, गूगल मैप / Google Map )
  • इस्तेमाल करने वाले लोगों द्वारा सबमिट की गई जानकारी
  • बुक स्कैनिंग
  • इंटरनेट पर उपलब्ध पब्लिक डाटा बेस
  • एवं अन्य दूसरे स्रोत

इस पोस्ट में हम सिर्फ व्यक्तियों से मिलने वाली जानकारी के बारे में बात करेंगे-

आगे आप जानेंगे वेब पेज से नतीजा दिखाने के लिए गूगल किन तीन बुनियादी चरणों का पालन करता है!

क्रॉल करना

सर्च करने के पहले चरण में गूगल यह पता लगाता है की वेब पर किसी कीवर्ड / keyword से संबंधित किस तरह के पेज मौजूद है, क्योंकि वेब पर मौजूद सभी पेजों के लिए कोई सेंट्रल इंडेक्स नहीं है इसलिए गूगल को लगातार नए पेज खोजने पड़ते हैं और उन्हें अपने क्राल किए जा चुके पेज की सूची में जोड़ना पड़ता है! गूगल द्वारा ढूंढने की इस प्रक्रिया को ही क्रॉल / Crawl करना कहते हैं!

गूगल के पास बहुत सारे पेजों की जानकारी पहले से भी उपलब्ध रहती है क्योंकि वह पहले ही क्रॉल / Crawl किए जा चुके होते हैं किंतु जब इस पेज पर किसी नए लिंक की जानकारी मिलती है तो गूगल उसे नया पेज समझकर क्रॉल / Crawl करता है!

इसके अलावा गूगल को नए पेज तब मिलते हैं जब कोई वेबसाइट पर अपने पेजों की सूची यानी साइटमैप / sitemap सबमिट करता है!

क्रॉल होने के लिए अपनी साइट को बेहतर बनाने का तरीका

गूगल पर यूआरएल सबमिट करना

  • जब भी आप कोई नया पेज बनाते हैं या पेजों के लिंक में कोई बदलाव करते हैं तो आपको गूगल पर अपना नया यूआरएल / URL सबमिट करना चाहिए
  • अपने नए पेज का लिंक किसी ऐसे पेज पर दें जो पहले से क्रॉल हो चुके हैं हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि विज्ञापन में दिए गए लिंक, पैसे देकर दूसरी साइट पर दिखाए गए लिंक या टिप्पणी में दिए गए लिंक को (जो गूगल वेबमास्टर के गाइडलाइन के अनुरूप ना हो) उन्हें गूगल द्वारा क्रॉल नहीं किया जाता है!
  • यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपकी साइट पर किसी एक पेज को क्रॉल करे तो वह आपका होमपेज / Home page होना चाहिए, क्योंकि गूगल के हिसाब से होमपेज / Home page आपकी साइट का सबसे महत्वपूर्ण पेज होता है ! अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट को अच्छी तरह से क्रॉल किया जाए तो ध्यान रखें कि आपके होम पेज / Home page और बाकी सभी पेज पर अच्छा साईट नेविगेशन सिस्टम / site navigation system होना चाहिए क्योंकि यही नेवीगेशन सिस्टम आपकी साइट के खास पेज और खास सेक्शन को लिंक करता है ! इससे आपके साइट यूजर और गूगल को आपकी साइट पर एक पेज से दूसरे पेज पर आसानी से जाने में मदद मिलती है!

निर्देश: गूगल किसी साइट को अधिक बार क्रॉल करने के लिए या उसे खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखाने के लिए पैसे नहीं लेता, यदि कोई व्यक्ति आपको जानकारी देता है की आपकी साइट को गूगल पर कॉल कराने के लिए गूगल पैसे लेता है तो वह आपसे झूठ बोल रहा है!

इंडेक्स करना

अब बारी आती है गूगल इंडेक्सिंग की, किसी पेज का पता लगाने के बाद गूगल यह समझने की कोशिश करता है कि वह पेज किसके बारे में है! इस प्रक्रिया को इंडेक्स करना कहते हैं! गूगल पेज पर जोड़े गए इमेज और वीडियो को अपनी लाइब्रेरी में सेव करता है, पेज पर लिखी गई सामग्री की जांच करता है, और अपने खास तरीकों से उसे समझने की कोशिश करता है ! यह जानकारी गूगल इंडेक्स में सेव हो जाती है ! गूगल इंडेक्स एक ऐसा डेटाबेस है जो गूगल के कई कंप्यूटर में सेव है!

इंडेक्स होने के लिए अपने पेज को बेहतर बनाने का तरीका

  • किसी पेज के बारे में बताने के लिए पेज में हेडिंग (<h1> ..</h1>, <h2>..</h2>) का इस्तेमाल अवश्य करें
  • आपके पेज का शीर्षक यानी हैडिंग छोटा और स्पष्ट होना चाहिए जो यूजर को आसानी से समझ में आ जाए
  • किसी सामग्री के बारे में बताने के लिए इमेज के बजाय लेख यानी टेक्स्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि गूगल इसे आसानी से समझ पाता है ! हालांकि गूगल इमेज और वीडियो को भी समझ सकता है लेकिन या उन्हें उतनी अच्छी तरह से नहीं समझ पाता जितनी अच्छी तरह से लेख को समझता है, इसलिए कम से कम अपने वीडियो और इमेज पर वैकल्पिक लेख अवश्य लिखें!

Google सर्च में आपका पेज दिखाना और उसे रैंक करना

जब कोई यूजर किसी कीवर्ड को गूगल सर्च इंजन पर खोजता है तब गूगल उससे संबंधित नतीजों को ढूंढने की कोशिश करता है! ऐसा करने के लिए गूगल कई चीजों को ध्यान में रखता है! गूगल सबसे अच्छी क्वालिटी वाले नतीजे दिखाने की कोशिश करता है! ऐसा करने के लिए वह यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने वाली चीजों को ध्यान में रखता है !

गूगल अपने यूजर की जगह की जानकारी / Location, भाषा और डिवाइस / Language and Device जैसी दूसरी जानकारी को ध्यान में रखकर सटीक नतीजे दिखाने की कोशिश करता है!

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं: अगर भारत में कोई यूजर इंटरनेट पर डिजिटल मार्केटिंग/ Digital Marketing के बारे में खोजता है और बांग्लादेश में भी कोई यूजर इंटरनेट पर यही खोजता है तो दोनों को अलग अलग नतीजे दिखाई देंगे!

निर्देश : गूगल किसी पेज का रैंकिंग बढ़ाने के लिए कोई पैसा नहीं लेता पेज की रैंकिंग प्रोग्राम के जरिए तय की जाती है!

गूगल सर्च में अपने पेज को बेहतर दिखाने और रैंकिंग बेहतर करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने वेबपेज को मोबाइल फ्रेंडली / Mobile Friendly अर्थात मोबाइल पर आसानी से देखा जाने वाला बनाएं !
  • अपने वेबपेज को इस तरह बनाएं कि वह तेजी से लोड हो सके!
  • अपने पेज पर ऐसी सामग्री लिखें जिसे यूजर्स को मदद मिले, साथ ही इसे समय-समय पर अपडेट करते रहे!
  • गूगल वेबमास्टर/ Google Webmaster के दिशा निर्देशों का पालन करें, इससे यूजर्स को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी!

तो इस पोस्ट में आपने गूगल के सर्च, क्रॉल और इंडेक्स करेने के तरीके के बारे में जाना! इस पोस्ट में आपने क्या सिखा? अपनी प्रतिक्रया हमें बताएं!

हमारी अगली पोस्ट में जाने की गूगल ऍल्गोरिथम / Algorithm काम करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *